हिन्दप्रभा न्यूज़

रविवार, 20 फ़रवरी 2011

कपिल देव की बराबरी कर खुश हूँ : सहवाग




नई दिल्ली. सहवाग वर्ल्ड कप में कपिल देव के 175 रनों की बराबरी करने पर काफी खुश हैं. 1983 में कपिल देव की ऐसी ही आतिशी पारी के बाद भारत ने वर्ल्ड कप कब्जा जमाया था. अब सहवाग 175 रन बनाने के बाद इतिहास दोहराने के लिए बेकरार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने कपिल देव के 175 रन के स्कोर की बराबरी की.

मैंने 2007 का बदला ले लिया : वीरेन्द्र सहवाग


मीरपुर. विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इण्डिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वीरू ने खुश होते हुए यह बोल ही दिया किये 2007 के विश्वकप में मिली पराजय का बदला ले लिया है.

सहवाग ने कहा कि काफी लोग यह कह रहे थे कि बांग्लादेश का टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन वनडे में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. पिछली बार उसने भारत को हरा दिया था.

यह बात मेरे मन में थी कि मुझे 2007 का बदला लेना है और मैंने 2007 का बदला ले लिया. मैं इस जीत के बाद खुद को बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ.

यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छा खेलने का दबाव था, सहवाग ने कहा, मुझ पर कोई दबाव नहीं रहता. मेरा ध्यान खेलने और रन बनाने पर ही होता है.

बांग्लादेश को पराजित कर धोनी पहुंचे राँची


रांची. विश्‍वकप क्रिकेट के पहले मैच में बांग्‍लादेश को मसलने के बाद अपनी खुशी बांटने के लिए टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को रांची पहुंचे हैं. अधिकारिक तौर पर देखा जाए तो धोनी यहां चल रहे राष्‍ट्रीय खेलों में बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल होने व खिलाडि़यों का उत्‍साह बढ़ाने आये हैं.

पिछले दिनों धोनी ने राष्‍ट्रीय खेलों का हिस्‍सा बनने की ख्‍वाहिश जताई थी. उनकी यह ख्‍वाशिह पूरी हो गई और उन्‍हें रांची में चल रहे राष्‍ट्रीय खेलों में बतौर मुख्‍य अतिथि आमंत्रित किया गया निमंत्रण पाते ही धोनी की खुशी दोगुनी हो गई और उन्‍होंने उसे स्‍वीकार कर लिया. धोनी की खुशी और भी ज्‍यादा तब बढ़ गई जब वो विश्‍वकप में पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अपने गृह जनपद पहुंचे.

धोनी भैया को देख रांची के निवासी खुशी से झूम उठे. धोनी के स्‍वागत में सबसे पहले यहां जमकर आतिशबाज़ी हुई, मिठाईयां बांटी गईं और जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में धोनी फैन्‍स क्‍लब ने बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया.

रविवार की शाम धोनी राष्‍ट्रीय खेलों के खेल गांव जाएंगे जहां पर वो कार्यक्रम में खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन करेंगे.

धोनी का यह रांची दौरा राष्‍ट्रीय खेलों के अन्य खेलों के खिलाडि़यों के लिए काफी अहम है क्योंकि इस दौरे के कारण लोग अब क्रिकेट विश्‍वकप के साथ राष्‍ट्रीय खेलों में भी रुचि लेंगे.
अब वह दिन दूर नहीं जब भारत अन्य खेलों में भी पदक और पैसा दोनों ही लाएगा.

 

Followers