रविवार, 20 फ़रवरी 2011

क्रिकेट विश्वकप में भारत ने की अच्छी शुरुआत


भारतीय टीम ने तीन ओवरों की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए हैं. वीरेंद्र सहवाग आठ गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने भी 10 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 13 रन बनाए हैं.

सहवाग ने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
विश्व कप में भारत और बांग्लादेश की यह दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले 2007 विश्व कप में भारत को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी. भारत और बांग्लादेश की टीम अब तक 22 बार आपस में भिड़ चुकी है, जिसमें 20 बार बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है. 2007 के अलावा बांग्लादेश ने 2004 में भारत को हराया था.

Comments :

0 comments to “क्रिकेट विश्वकप में भारत ने की अच्छी शुरुआत”


एक टिप्पणी भेजें

 

Followers