रविवार, 20 फ़रवरी 2011

न्यूजीलैंड की केन्या पर 10 विकेट से शानदार जीत



चेन्नई. विश्‍वकप 2011 के दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने केन्‍या को 10 विकेट से रौंद डाला है. तेज गेंदबाज हामिश बैनेट (16/4) और जैकब ओरम (2/3) की घातक गेंदबाजी के आगे केनियाई बल्‍लेबाज मात्र 69 रन पर सिमट गई, जिसके बाद कीवियों ने बिना विकेट खोए 72 रन बनाते हुए जीत दर्ज की.

स्‍थानीय एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में केन्याई टीम 23.5 ओवरों में महज 69 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट खोए आठ ओवर में 72 रन बनाकर मैच जीत लिया.

न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से शानदार 39 रन बनाए जबकि ब्रेंडन मैक्लम ने 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 72 रन जोड़े.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन्या की शुरुआत अच्छी नही रही और उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्स ओबान्दा छह रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज टिम साउदी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए सेरेन वाटर्स ने 42 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाए. बैनेट ने वाटर्स को पगबाधा आउट किया। स्टीव टिकोलो दो रन के निजी योग पर बैनेट के शिकार हुए.

टिकोलो का विकेट 42 के योग पर गिरा. शानदार फॉर्म में दिख रहे कोलिन्स ओबयुआ 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर चलते बने. ओबयुआ को बैनेट ने पगबाधा आउट किया। मौरिस औमा ने एक रन बनाए। औमा को बैनेट ने पगबाधा आउट किया. औमा का विकेट 49 के योग पर गिरा। कप्तान जिम्मी कामान्डे दो रन बनाकर चलते बने। कामान्डे को ओरम ने मैक्लम के हाथों कैच करवाया.

थॉमस ओडोयो दो रन बनाकर चलते बने. ओडोयो को ओरम ने जेसी राइडर के हाथों लपकवाया। ओडोयो का विकेट 63 के योग पर गिरा. नेहमिया ओधियाम्बो, शेम नगोचे और एलिजाह ओटिएनो बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे. राकेप पटेल 16 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड की ओर से बैनेट ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि साउदी और ओरम ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Comments :

0 comments to “न्यूजीलैंड की केन्या पर 10 विकेट से शानदार जीत”


एक टिप्पणी भेजें

 

Followers