मीरपुर (ढाका). टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्वकप 2011 को बेहतरीन शुरुआत देते हुए मीरपुर स्टेडियम में बांग्लादेश को 87 रनों से बुरी तरह पीट दिया.
इस धुआंधार मैच में वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि बांग्लादेश की टीम पूरी तरह ध्वस्त हो गई.
इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश से 2007 विश्व कप के पहले मैच में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया.
175 रन बनाने वाले सहवाग को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
तमीम इकबाल ने 70 और इमरुल कायेस ने 34 रनों की पारियों के साथ अच्छी शुरुआत दी लेकिन बाद में जुनैद सिद्दीकी (37) और कप्तान शाकिब अल हसन (55) ने भी बेहद ठोस पारियां खेली. बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर पर 283 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से मुनाफ पटेल ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि जहीर खान को दो सफलता मिली. यूसुफ पठान और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया.
शांताकुमारन श्रीसंत ने बेहद निराश किया. उन्होंने अपने पांच ओवरों में 53 रन लुटाए.
युवराज सिंह ने भी सात ओवरों में 42 रन दिए और विकेट के लिए तरसते रह गए.
इससे पहले सहवाग ने विश्वकप 2011 की पहली गेंद पर चौका लगाते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की. सहवाग ने 140 गेंदों में 14 चौके और पांच छक्के लगाए. कोहली ने 83 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा सचिन ने 28 और गौतम गंभीर ने 39 रन बनाए.
यूसुफ पठान 8 रन पर नाबाद रहे.
Comments :
0 comments to “वीरेन्द्र सहवाग और विराट कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी से बांग्लादेश हुआ ध्वस्त”
एक टिप्पणी भेजें