रविवार, 20 फ़रवरी 2011

मैंने 2007 का बदला ले लिया : वीरेन्द्र सहवाग


मीरपुर. विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इण्डिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वीरू ने खुश होते हुए यह बोल ही दिया किये 2007 के विश्वकप में मिली पराजय का बदला ले लिया है.

सहवाग ने कहा कि काफी लोग यह कह रहे थे कि बांग्लादेश का टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन वनडे में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. पिछली बार उसने भारत को हरा दिया था.

यह बात मेरे मन में थी कि मुझे 2007 का बदला लेना है और मैंने 2007 का बदला ले लिया. मैं इस जीत के बाद खुद को बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ.

यह पूछने पर कि क्या उन पर अच्छा खेलने का दबाव था, सहवाग ने कहा, मुझ पर कोई दबाव नहीं रहता. मेरा ध्यान खेलने और रन बनाने पर ही होता है.

Comments :

0 comments to “मैंने 2007 का बदला ले लिया : वीरेन्द्र सहवाग”


एक टिप्पणी भेजें

 

Followers