रविवार, 20 फ़रवरी 2011

कपिल देव की बराबरी कर खुश हूँ : सहवाग




नई दिल्ली. सहवाग वर्ल्ड कप में कपिल देव के 175 रनों की बराबरी करने पर काफी खुश हैं. 1983 में कपिल देव की ऐसी ही आतिशी पारी के बाद भारत ने वर्ल्ड कप कब्जा जमाया था. अब सहवाग 175 रन बनाने के बाद इतिहास दोहराने के लिए बेकरार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने कपिल देव के 175 रन के स्कोर की बराबरी की.

Comments :

0 comments to “कपिल देव की बराबरी कर खुश हूँ : सहवाग”


एक टिप्पणी भेजें

 

Followers